बाबा रामदेव ने भाजपा को दी बधाई

हरिद्वार, 23 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में बम्पर जीत के लिए बाबा रामदेव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को दी बधाई दी है। बाबा ने कहा कि यह मोदी के आत्मविश्वास व साख की जीत है। 17वीं लोकसभा चुनाव की मतगणना में भाजपा की सरकार बनता देख बाबा रामदेव ने भी सोशल मीडिया पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह 2050 तक भारत को परम वैभवशाली बनाने के लिए जीत है। यह जातिगत और ओछी राजनीति का अंत है।
उन्होंने कहा कि अब भारतीय लोकतंत्र परिपक्व होकर उभर रहा है। यह मोदी जी के आत्मविश्वास व साख की जीत है।इस बार फिर से भाजपा अपने दम पर सरकार बना रही है। रुझान जिस तरह के नतीजों में बदलते हुए दिख रहे हैं, उसके आधार पर कहा जा सकता है कि ये जन-जन के विश्वास और अभूतपूर्व विकास की प्रतीक ‘मोदी सरकार’ बनाने के लिए भारत की जनता को कोटि-कोटि नमन। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.