बिजली का बिल न भरना पड़े इसलिए जला देता था मीटर, बिजली विभाग ने लगाया 4 लाख का जुर्माना

नोएडा। नोएडा में बिजली की चोरी और बिल न भरना पड़े इसके लिए लोगों ने नया तरीका इजाद किया है। इसका एक उदाहरण सेक्टर-19 में देखने को मिला, जहां राजेश कुमार दुबे नाम के एक पीजी संचालक ने बिजली विभाग को चूना लगाने की मंशा से हर बार मीटर जला देता था।

यूपीपीसीएल नोएडा के वितरण उपखंड(पांच) के अधिशासी अभियंता अजय ओझा ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-19 स्थित इमारत-ए 762 में राजेश कुमार दुबे का घर है। उनके घर का मीटर पिछले एक वर्षों में पांच बार जल चुका है। प्रत्येक मीटर जलने पर नया मीटर लगाया गया लेकिन फिर से जल गया। इससे हमें थोड़ा शक हुआ। उसके बाद हमने वहां जब चेकिंग की तो हमने पाया कि उस घर में कुल 29 एयरकंडिशनर, एक लिफ्ट एवं कई पंखे लगे मिले जो उनके स्वीकृत भार से काफी अधिक है।  अजय ओझा ने कहा कि वो निजी घर को पीजी के रूप में संचालित कर रहे थे और जब भी उनका बिजली बिल अधिक हो जाता तो उनका मीटर जल जाता था। ऐसा प्रतीत होता है कि वो पैसे बचाने के लिए जानबूझकर कर मीटर को जला देते थे। उन्होंने बताया कि स्वीकृत बिजली भार के अतिरिक्त प्रयोग के मामले में चार लाख का जुर्माना लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.