बेसलाइन वेंचर्स ने भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के साथ किया करार

नई दिल्ली । अग्रणी खिलाड़ी प्रबंधन और विपणन कंपनी बेसलाइन वेंचर्स ने भारतीय टीम के मध्यम गति के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के साथ करार किया है। उत्तर प्रदेश के भुवनेश्वर ने हाल ही में इंग्लैंड में समाप्त हुए आईसीसी विश्व कप के छह मैचों में  5.20 की आर्थिक दर से 10 विकेट लिया था।  29 वर्षीय भुवनेश्वर ने भारत के लिए 111 एकदिनी मैचों में 128 विकेट हासिल किये हैं।

बेसलाइन वेंचर्स के साथ अपने करार पर  भुवनेश्वर ने कहा, “मैं बेसलाइन वेंचर्स के साथ करार को लेकर उत्साहित हूं। वे बड़ी संख्या में खिलाड़ियों का प्रबंधन करते हैं और मुझे खुशी है कि मैं सुरक्षित हाथों में हूं। मैं वेस्टइंडीज के दौरे का इंतजार कर रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि हम तीनों प्रारूपों में शीर्ष पर रहेंगे। ”

बेसलाइन वेंचर्स के प्रबंध निदेशक और सह-संस्थापक तुहिन मिश्रा ने भुवनेश्वर के साथ करार पर कहा, ” भुवनेश्वर हमारे देश के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक है। वह भारतीय टीम के साथ लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं और हम उन्हें अपने साथ जोड़कर बेहद खुश हैं। यह दोनों पक्षों के लिए एक शानदार जुड़ाव है और हम भुवनेश्वर के साथ मिलकर काम करने की उम्मीद कर रहे हैं। ”

उल्लेखनीय है कि बेसलाइन वेंचर्स कंपनी की स्थापना वर्ष 2014 में की गई थी। इस कंपनी से कुछ बड़े भारतीय खिलाड़ी जुड़े हैं, जिनमें रवींद्र जडेजा, पृथ्वी शॉ, स्मृति मंधाना, राधा यादव, जेमिमाह रॉड्रिक्स, पीवी सिंधु, पंकज आडवाणी, भारतीय स्टार स्क्वैश खिलाड़ी सौरव घोषाल और जोशना चिनप्पा शामिल हैं। इस साल की शुरुआत में कंपनी ने टेबल टेनिस स्टार साथियान ज्ञानसेकरन और तैराक साजन प्रकाश के अलावा निशानेबाज अपूर्वी चंदेला और सौरभ चौधरी के साथ भी करार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.