आईसीसी एलीट क्रिकेट अंपायरों के पैनल में शामिल हुए माइकल गफ और जोएल विल्सन

दुबई । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वार्षिक समीक्षा और चयन प्रक्रिया के बाद सत्र 2019-20 के लिए आईसीसी एलीट क्रिकेट अंपायरों के पैनल में  इंग्लैंड के माइकल गफ और वेस्टइंडीज के जोएल विल्सन को शामिल किया है।

यह फैसला आईसीसी अंपायर चयन पैनल द्वारा लिया गया, जिसमें चेयरमैन और आईसीसी के क्रिकेट महाप्रबंधक ज्योफ अलाडर्सि, आईसीसी मुख्य मैच रैफरी रंजन मदुगले, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी डेविड बून और पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर थे।

माइकल गफ के पास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नौ टेस्ट, 59 एकदिवसीय और 14 टी-20 मैचों में अंपायरिंग करने का अनुभव है,जबकि विल्सन ने 13 टेस्ट, 63 एकदिवसीय और 26 टी -20 मैचों में अंपायरिंग की है। ये दोनों सेवानिवृत्त अंपायर इयान गोल्ड और रवि सुंदरम की जगह लेते हैं जो पिछले पैनल का हिस्सा थे।

वर्ष 2019-20 के लिए आईसीसी एलीट क्रिकेट अंपायरों के पैनल में शामिल अंपायर :

अलीम दार,कुमार धर्मसेना,मराइस इरासमस,क्रिस गफ्फनी,माइकल गफ,रिचर्ड लिंगवर्थ,रिचर्ड केटलब्रॉ,नाइजिल लौंग,ब्रूस ओक्सेनफोर्ड,पॉल राइफल,रोड टकर, जोएल विल्सन।

Leave a Reply

Your email address will not be published.