भारत में भारत का सामना करना हमारे लिए अहम : एरान जालेव्स्की

भुवनेश्वर, 17 फरवरी (हि.स.)। आस्ट्रेलियाई  हॉकी टीम के कप्तान एरान जालेव्स्की ने कहा है कि भारत में भारत का सामना करना उनकी टीम के लिए अहम होगा। एफआईएच प्रो लीग में भारत और आस्ट्रेलिया की टीमें शुक्रवार तथा शनिवार को दो मैच खेलेंगी।लीग के लिए भारत आई आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान ने कहा, “मुझे लगता है कि घर से बाहर भारत में भारत का सामना करना हमारे लिए अहम होगा, क्योंकि यह ओलम्पिक का साल है। भारतीय टीम ने अभी तक अच्छा किया है।” उन्होंने कहा, “मैचों की तैयारी के लिए हमारे पास एक सप्ताह का वक्त है इसलिए मुझे उम्मीद है कि हम स्थितियों के साथ सामंजस्य बैठा सकते हैं और इस सप्ताह के अंत में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।”चार मैचों में दो जीत से मिले छह अंकों के साथ आस्ट्रेलिया अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है जबकि भारत ने चार मैचों में से तीन में जीत हासिल की है और वह आठ अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बनी है।आस्ट्रेलियाई कोच कोलिन बैच ने कहा कि उनकी टीम दर्शकों से भरे कलिंगा स्टेडियम में होने वाले शोरगुल के साथ खेलने को तैयार है। उन्होंने कहा, “हम भुवनेश्वर में भारतीय टीम का सामना करने के लिए वापसी कर खुश हैं। प्रो लीग में अभी तक हमारा प्रदर्शन मिलाजुला रहा है। हमें मेजबान टीम से कड़ी टक्कर की उम्मीद है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published.