महिला सहित तीन लोगों ने की आत्महत्या
देहरादून । शहर के आलग-अलग थाना क्षेत्रों में सोमवार देर रात एक महिला सहित तीन लोगों ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सम्बन्धित थाना क्षेत्रों से पहुंची पुलिस ने सभी के शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस मुख्यालय देहरादून के अनुसार थाना प्रेमनगर के मोहनपुर प्रेम नगर में एक महिला शकुंतला देवी (38) पत्नी कमलेश प्रसाद ने अपने मकान की छत की रेलिंग पर चुन्नी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया और फायर ब्रिगेड की मदद से मृतका के शव को छत से नीचे उतारा। मृतिका ग्रहणी थी, उसका पति फौज में नौकरी करता है। परिजनों ने बताया कि मृतका विगत कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान थी। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
थाना रायपुर पुलिस को कोरोनेशन अस्पताल से सूचना मिली कि एक व्यक्ति को उसके परिजन लाए थे जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। थाना रायपुर से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। मृतक की पहचान राजीव कुमार (42) पुत्र हरि बहादुर निवासी रायपुर खाला देहरादून के रूप में हुई। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक युवा कल्याण केंद्र रायपुर में ड्राइवर है और नशे का आदी था। सोमवार की देर रात अपने कमरे में चादर से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट प्राप्त नहीं हुआ है। आत्महत्या के कारणों की जांच में पुलिस जुटी है।
तीसरी घटना है थाना बसंत विहार की। यहां शास्त्रीनगर खाला सीमाद्वार में एक युवक ने अपने आप को कमरे में बंद कर फंदा लगा लिया। मृतक की पहचान अभिषेक (27) क्षेत्री पुत्र प्रेम बहादुर क्षेत्री निवासी शास्त्री नगर खाला सीमाद्वार के रूप में हुई। मृतक शादीशुदा था एवं अपनी पत्नी और रिश्तेदारों के साथ शास्त्रीनगर खाला में रहता था। पारिवारिक कारणों को लेकर झगड़ा चल रहा था। जिस कारण युवक ने तनाव में आकर फंदा लगाया है। पुलिस ने शव को पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा कर मामल की जांच शुरु कर दी है।