मिताली राज ने टी-20 क्रिकेट को कहा अलविदा

नई दिल्ली । भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान मिताली राज ने मंगलवार को टी-20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया। अब वे एकदिवसीय विश्वकप पर ही अपना ध्यान लगाएंगी। मिताली ने 32 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भारतीय महिला टीम का नेतृत्व किया है। इसमें तीन महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2012 (श्रीलंका) में, साल 2014(बांग्लादेश) में और साल 2016(भारत) शामिल हैं।   
पूर्व कप्तान मिताली राज ने टी-20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करते हुए कहा, ”साल 2006 से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत का प्रतिनिधित्व करने के बाद मैं इस फॉर्मेट को अलविदा कहना चाहती हूं। मैं इस समय केवल 2021 के एकदिवसीय विश्वकप प्रतियोगिता पर फोकस करना चाहती हूं।” उन्होंने कहा कि देश के लिए विश्व कप जीतना मेरा सपना है और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती हूं। 
मिताली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को धन्यवाद देते हुए कहा, ”मैं बीसीसीआई को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद देती हूं। साथ ही भारतीय महिला टी-20 टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए भी शुभकामनाएं देती हूं।” 
उल्लेखनीय है कि मिताली ने 89 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 37.52 की औसत से कुल 2,364 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 17 अर्धशतक निकले। मिताली ने इसी साल नौ मार्च को गुवाहाटी में इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। उस मैच में उन्होंने 32 गेंदों में 30 रनों की नाबाद पारी खेली थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.