मुख्यमंत्री 3 अगस्त को करनाल में
करनाल । मुख्यमंत्री मनोहर लाल 3 अगस्त को करनाल पहुंचेंगे। वह लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह से करीब 27 करोड़ 18 लाख रुपये की लागत से बने विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। इनमें 11 करोड़ 88 लाख रुपये की लागत से पूरे हुए दो विकास कार्यों का उद्घाटन और करीब 15 करोड़ 30 लाख रुपये से शुरू होने वाले तीन विकास कार्यों की आधारशिला शामिल हैं। यह जानकारी उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने शुक्रवार को दी।उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री घरौंडा के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के अलावा करनाल में स्मार्ट क्लास सेंटर का उद्घाटन करेंगे। साथ ही इंद्री विधानसभा क्षेत्र के गांव रम्बा में पीएचसी, गांव खुखनी में पीएचसी और सैनिक स्कूल कुंजपुरा में बनने वाली कैडेट मैस की आधारशिला रखेंगे।