मोबाइल पर चिपके रहने की आदत जेब पर भारी

ऋषिकेश। मोबाइल पर चिपके रहने की आदत अब जेब पर भारी पड़ेगी। टेलीकॉम कंपनियों के घाटे की मार उपभोक्ताओं के ऊपर पड़नी शुरू हो गई है। कंपनियों  मंगलवार से अपने प्रीपेड टैरिफ प्लान महंगे कर दिए हैं।  उपभोक्ताओं का फोन पर बात करना और इंटरनेट चलाना अब महंगा हो जाएगा। टेलीकॉम कंपनियों ने पिछले दिनों घाटे की बात कहते हुए टैरिफ बढ़ाने की बात कही थी। एयरटेल और वोडाफोन ने बढ़े हुए टैरिफ प्लान लांच कर दिए हैं। टैरिफ प्लान महंगा होने की जानकारी के बाद कल रात तक बहुत से उपभोक्ताओं ने अपने प्लान रिन्यू करा लिए। प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले अंकुर ने एक साल का प्लान लिया। उनका कहना था कि अभी यह प्लान 1699 रुपये का है लेकिन तीन दिसंबर से इस पर 699 रुपये बढ़ रहे हैं। 

वेब डिजाइनर मंयक ने भी अपना मोबाइल रात में ही रिचार्ज करा लिया। उनका कहना था कि एक हफ्ते बाद उनका प्लान समाप्त हो रहा था, ऐसे में सात सौ रुपये अधिक देने का कोई लाभ नहीं है। मोबाइल रिचार्ज करने वाले सुमित अग्रवाल ने बताया कि शाम से बहुत से ग्राहक टैरिफ बढ़ने की जानकारी कर चुके हैं। एक दर्जन से अधिक लोगों ने पूरे साल वाला प्लान रिन्यू कराया है। टेलीकॉम कंपनियों की यह कवायद जनता के लिए तो भारी बोझ होगी ही, साथ ही सरकार के खिलाफ़ भी दूरगामी परिणाम ला सकती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.