राष्ट्रपति ने चिनार कोर युद्ध स्मारक पर दी कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि
श्रीनगर/नई दिल्ली । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ पर श्रीनगर के चिनार कोर (15 कोर) युद्ध स्मारक पर 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों और अधिकारियों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने इस मौके पर कहा कि भारत अपने सशस्त्र बलों के उन योद्धाओं का कृतज्ञ रहेगा जिन्होंने कारगिल युद्ध में भाग लिया और अविश्वसनीय वीरता का परिचय देते हुए हमारी संप्रभुता की रक्षा की।
राष्ट्रपति की श्रीनगर और घाटी की यह पहली यात्रा है। जम्मू और कश्मीर की पूर्व की यात्रा के दौरान उन्होंने लद्दाख और जम्मू क्षेत्रों का दौरा किया था।
राष्ट्रपति शुक्रवार की सुबह द्रास में कारगिल वार मेमोरियल का दौरा करने वाले थे, लेकिन मौसम ख़राब होने के कारण यात्रा को रद्द कर दिया गया। श्रीनगर से द्रास तक की हवाई यात्रा के लिए परिस्थितियां उपयुक्त नहीं थीं।