रोडवेज कर्मचारियों ने किया सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
सिरसा । हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर शुक्रवार को 2 घंटे का विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारी नेता मदन लाल खोथ और भीम सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार प्राइवेट किलीमीटर स्कीम के तहत 720 बसों को ले रही है जिसमे 510 बसों के टेंडर में घोटाला किया गया है जिसकी जांच विजिलेंस कर रही है। उन्होंने कहा कि घोटाला होने के बावजूद सरकार इस स्कीम को लागू कर रही है जिसे हरियाणा रोडवेज कर्मचारी कभी भी पूरा नहीं होने देंगे।