विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप : पहले ही दौर में हारकर बाहर हुए समीर वर्मा

बासेल (स्विट्जरलैंड) । भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी समीर वर्मा  बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए।  समीर को सिंगापुर के कीन येउ लोह ने हराया।

लोह ने 61 मिनट तक चले एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में समीर को 15-21, 21-15, 21-10 से हराया। समीर और  लोह के बीच यह अब तक तीसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों मौकों पर समीर ने लोह को हराया था।

हालांकि समीर से पहले  किदाम्बी श्रीकांत, बी. साई प्रणीत और एचएस प्रणय ने दूसरे दौर में जगह बना ली है। श्रीकांत ने पहले दौर में आयरलैंड के एनहत एनगुयेन को तीन गेमों तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 17-21, 21-16, 21-6 से हराया, जबकि प्रणीत ने पहले दौर के मुकाबले में कनाडा के जेसन एंथोनी सुई को 39 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 21-16 से शिकस्त दी। वहीं, प्रणय ने आयरलैंड के एनहत एनगुयेन को तीन गेमों तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 17-21, 21-16, 21-6 से शिकस्त दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.