शंकराचार्य की गद्दी व गाडू घड़ा बदरीधाम के लिए रवाना
गोपेश्वर । नृसिंह मंदिर जोशीमठ से पूजा अर्चना के बाद बुधवार को आदिगुरू शंकराचार्य की गद्दी व गाडू घड़ा बदरीनाथ के लिए रवाना हो गया है।
बुधवार को शीतकाल में छह माह के लिए नृसिंह मंदिर में प्रवास के बाद आदिगुरू शंकराचार्य की गद्दी व गाडू घड़ा यात्रा पूजा-अर्चना के बाद अपने अगले पड़ाव योगध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर के लिए रवाना हो गई है। यहां से गुरुवार को उद्धव जी, कुबेर जी, रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी सहित बदरीनाथ धाम पहुंचेंगे। आम श्रद्धालुओं के लिए 10 मई को प्रातः चार बजकर 15 मिनट पर बदरीनाथ धाम के कपाट खोल दिये जायेंगे। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह आदि मौजूद थे।