शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की पिछले कई सालों से लंबित पड़ी मांगों को लेकर शिक्षा विभाग डायरेक्टर से फेडरेशन की हुई बैठक

चंडीगढ़। आज यूटी चंडीगढ़ सबोर्डिनेट सर्विसेज फेडरेशन एवं शिक्षा विभाग यूनियन पदाधिकारियों की बैठक शिक्षा विभाग डीपीआई एचएस बराड़ से हुई इस बैठक में फेडरेशन के चेयरमैन श्हरबंस सिंह फेडरेशन प्रधान एवं शिक्षा विभाग ग्रुप डी यूनियन प्रधान रणजीत मिश्रा सलाहकार सुखदेव कुमार शर्मा ग्रुप डी यूनियन महासचिव विनय पासवान फेडरेशन ऑफिस सेक्रेटरी मयंक शर्मा शामिल हुए इस बैठक में शिक्षा विभाग कर्मचारियों की कई सालों से लंबित पड़ी मांगों पर चर्चा की गई जिसमें मुख्य रुप से: –
1.पूनम नामक कर्मचारी को डीसी रेट से हटाकर ठेकेदारी प्रथा के तहत बदलना.
2. धनी राम नामक वर्कर को डीसी रेट से हटाकर ठेकेदारी प्रथा में डालना एवं ठेकेदारों द्वारा अवैध वसूली की मांग करते हुए वर्तमान नौकरी से निकाल देना।
3. चंडीगढ़ के सभी स्कूलों में रेगुलर चौकीदारों की ड्यूटी का समय 18 घंटे से 8 घंटे सुनिश्चित करना।
4. मृत्यु कर्मचारियों के आश्रितों की नौकरी पर वरीयता के अनुसार खाली पदों को भरना
5. प्रदीप कुमार नामक चौकीदार को गलत तरीके से सेक्टर 43 b स्कूल से नौकरी से निकालना एवं 3 महीने की तनख्वाह ना देना
6. चौकीदार मनोज कुमार का नाजायज एचआरए काटा जाना जबकि मनोज कुमार उस मकान में कभी रहा ही नहीं जिसका काटा जा रहा है एचआरए
7. मिड डे मील वर्करों की तनख्वाह को देखकर बढ़ाए जाने का मुद्दा.
आदि मांगों पर चर्चा की गई जिस पर शिक्षा विभाग डायरेक्टर एचएस बराड़ ने बताया कि मिड डे मील कर्मचारियों को जल्द ही तनख्वाह बढ़ा कर दी जाएगी जो कि 4500 रुपए तनख्वाह लगभग कर दी गई है कुछ फॉर्मेलिटी बाकी है वह भी जल्द पूरी हो जाएगी आपकी जल्द ही जायज मांगे पूरी कर दी जाएंगी और जो मांगे ऊपर लेबल की हैं उनको ऊपर भेजा जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.