शिमला में बारिश से मौसम हुआ सर्द, केलंग सबसे ठंडा

शिमला। राजधानी एवं आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार की सुबह गरज के साथ हुई बारिश से तापमान बहुत गिर गया, जिससे यहां का मौसम दिसम्बर की तरह सर्द हो गया। लोगों को गर्म कपड़े निकालने पड़े। लाहौल-स्पीति का मुख्यालय केलंग राज्य में सबसे ठंडा रहा, जहां गुरुवार सुबह न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में हल्की ओलावृष्टि से सेब की फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। उधर राज्य के मैदानी क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं तेज़ हवाओं के साथ बारिश हुई, जिससे उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में बदलाव आया है। उन्होंने अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के मैदानी और मध्यवर्ती क्षेत्रों में तूफान के साथ भारी ओलावर्ष्टि की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के मुताबिक लाहौल-स्पीति का मुख्यालय केलंग राज्य में सबसे ठंडा रहा, जहां गुरुवार की सुबह न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा किन्नौर के कल्पा में 6.2, कुफरी में 8.1, डलहौजी में 8.9, मनाली में 9, शिमला में 10.7, धर्मशाला में 12.6, सियोबाग में 13 पालमपुर में 13.5, भुंतर में 14.4, चम्बा में 16, ऊना में 17.7, हमीपुर में 18.2 और बिलासपुर में 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.