शिवालिक एनक्लेव से जुड़ी करोड़ों मूल्य की जमीन विवाद मामले में नहीं पहुंचे पंचकुला प्रशासनिक अधिकारी

चंडीगढ़:~चंडीगढ़ के वार्ड 6 के अधीन आते शिवालिक एनक्लेव के साथ लगती खाली पड़ी करोड़ों मूल्य की जमीन सीमा विवाद मामले में पंचकुला प्रशासनिक अधिकारियों ने आज फिर अपनी गैर हाजिरी दर्ज कराई ,चंडीगढ़ प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक यह पहली बार नही है जब पंचकुला प्रशासनिक तंत्र द्वारा विवादित जमीन मामले में खुद चंडीगढ़ प्रशासन को सीमांकन निर्धारित करने के लिए समय निर्धारित करने के बावजूद पंचकुला प्रशासन के अधिकारी बुलाने पर भी नही आए | गौरतलब है कि इस जमीन पर चंडीगढ़ वासी अपना दावा ठोक रहे हैं जबकि पंचकुला प्रशासन इस जमीन का मामला सुलझाए बिना कई बार काबिज होने की कोशिश कर चुका है|
सूत्रों के मुताबिक पंचकुला प्रशासनिक तंत्र ने यह विवादित जमीन किसी संस्था को अलॉट भी कर दी है,विभागीय सूत्रों द्वारा इस सीमा पर ऐसा पहली बार नही हुआ है इससे पहले भी पंचकुला प्रशासन चंडीगढ़ की काफी जमीन पर काबिज हो चुका है,धीरे धीरे अब करोड़ों मूल्य की इस खाली जमीन को कब्जे में लेकर यहां इमारतें खड़ी कर करोड़ों रुपए कमाने की फिराक में है,जबकि चंडीगढ़ प्रशासन इस मुद्दे पर संज्ञान लेते हुए सीमांकन करने के लिए कह चुका है, व हर बार दिए गए समय पर मौके पर पहुंचते रहे हैं जबकि पंचकुला प्रशासन इस जमीन को अपने किसी पुराने गांव का मौजा बताने के बावजूद इसकी निशानदेही करवाने नही आए ,यही नहीं बल्कि पंचकुला प्रशासन द्वारा यहां किसी धार्मिक आयोजन भी आयोजित किया गया जिसमें यहां पूजा पाठ इत्यादि भी आयोजित की जा चुकी है| पंचकुला प्रशासन का कहना है कि एचएसवीपी द्वारा सीमांकन मशीन से इसकी सीमा निर्धारित की जाएगी जबकि चंडीगढ़ प्रशासन ने कहा कि इसके लिए चंडीगढ़ अपनी डीजीपीएस(डिफरेंशियल ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम)

Leave a Reply

Your email address will not be published.