श्री जयराम आदर्श गौशाला पूंडरी के 23 वें वार्षिक उत्सव पर हवन यज्ञ आयोजित

कैथल। श्री जयराम आदर्श गौशाला पूंडरी का 23 वां वार्षिक महोत्सव पर हवन का आयोजन किया गया। प्रधान ओमप्रकाश के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुरुक्षेत्र से श्री जयराम आश्रम के प्रबंधक श्री रोहित शर्मा जी ने भाग लिया। यज्ञ के ब्रह्म आचार्य पंडित रवि दत्त शास्त्री द्वारा वेद मंत्रों से यज्ञ में आहुतियां डलवाई गई। पंडित रवि दत्त ने गाय की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि सच मानना धरती पर गौ माता ही ऐसी है जो तुम्हारी प्रार्थना सुन सकती है। जीवन में कोई भी अभाव हो, कोई देव नहीं सुन रहा हो एक बार हाथ जोड़कर गाय मैया को प्रार्थना जरूर कर लेना। पुत्र नहीं होगा तो पुत्र हो जाएगा, धन का अभाव होगा तो धन आ जाएगाl गौ माता की सेवा करना। महाराज दिलीप के घर संतान नहीं थी गौ माता की सेवा से हो गई। प्रबंधक रोहित शर्मा ने बताया कि गौ माता के अंदर 33 करोड़ देवी देवता का वास होता है। हिंदू धर्म में गौ सेवा को ही सबसे बड़ी सेवा माना गया है। इस अवसर पर ओम प्रकाश, चांदीराम गोयल ,विनोद बंसल, रामप्रकाश गोगी, अजीत सिंह, मनीष गर्ग ,धर्मपाल गर्ग ,चमेला, दशरथ शर्मा विनोद गोयल ,भगवान दास, अमरीक, रंगी राम, मांगा, हुकुम सिंह आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.