इंडोनेशिया की राजदूत ने की मुख्यमंत्री से मुलाकत

सीएम ने गीता महोत्सव व सूरजकुंड मेले में आने का दिया न्योता

चंडीगढ़। चंडीगढ़ में इंडोनेशिया की राजदूत इना हगनिंग्यास कृष्णमूर्ति ने बुधवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से चंडीगढ़ में मुलाकात की।उन्होंने कहा कि भारत और इंडोनेशिया के बीच कई वर्षों से घनिष्ठ सांस्कृतिक और वाणिज्यिक संपर्क रहे हैं। उन्होंने इंडोनेशिया से विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की संभावनाएं तलाशने और सहयोग करने पर बल दिया। इंडोनेशिया के राजदूत ने हरियाणा और इंडोनेशिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए विभिन्न विषयों पर व्यापक चर्चा की। सुश्री कृष्णमूर्ति ने कहा कि हम हरियाणा को इंडोनेशिया में फार्मा, एफएमसीजी, मेडिकल और अन्य कमोडिटी जैसे क्षेत्रों में निवेश करने के लिए आमंत्रित करते हैं ताकि हम आपसी विकास के लिए इन क्षेत्रों के विकास में तेजी ला सकें। मनोहर लाल ने कहा कि बी2बी, जी2जी, बी2जी आदि व्यवसायों के विभिन्न मॉडलों में से हम हरियाणा में एच2एच यानी हार्ट टू हार्ट मॉडल से काम करने में विश्वास करते हैं। उन्होंने सुश्री कृष्णमूर्ति को आश्वासन दिया कि निवेश के अन्य क्षेत्रों की खोज की संभावनाओं पर भी दोनों ओर से प्रशासनिक स्तर पर बैठकों में चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री ने इंडोनेशिया को कुरुक्षेत्र में गीता महोत्सव उत्सव और सूरजकुण्ड में क्राफ्ट मेले का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि इंडोनेशिया का भारत के साथ लंबा सांस्कृतिक संबंध है और हम पारस्परिक लाभ सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में भागीदार बनकर संबंधों को आगे बढ़ाएंगे। सुश्री कृष्णमूर्ति ने हरियाणा को स्पोर्ट्स हब बनाने में सरकार के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने अपने खिलाड़ियों को बेहतर खेल बुनियादी ढांचा प्रदान करने और खिलाड़ियों की कौशल और निपुणता को बढ़ाने के लिए एक सामंजस्यपूर्ण वातावरण बनाने के लिए कारगर कदम उठाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.