सहकारिता मंत्री ने पेश किया सात सालों के विकास का रिपोर्ट कार्ड

चंडीगढ़: प्रदेश के सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपनी विकासशील सोच से 70 सालों के विकास के सूखे को महज 7 सालों में खत्म करने का काम किया है और विकास का पहिया आगे भी निरंतर जारी है। सरकार द्वारा सभी वर्गों को लेकर बनाई गई योजनाओं से आमजन लाभांवित हो रहा है। फिर चाहे वो मजदूर हो, किसान हो या कोई और वर्ग। वे आज रानियां रोड स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। मंत्री ने बताया कि भाजपा सरकार से पूर्व प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला था। कोई भी काम करवाने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को नजराना देना पड़ता था, लेकिन केंद्र व राज्य की सरकार ने भ्रष्टाचार को खत्म करने और सुशासन देने के इरादे से सभी योजनाओं को ऑनलाइन किया, जिससे भ्रष्टाचार पर ब्रेक लगा है। सरकार द्वारा भ्रष्टाचार को लेकर की गई सख्ती का असर अधिकारियों व कर्मचारियों में भी बखूबी देखने को मिल रहा है। उन्होंने हरियाणा में पेंशन योजना पर कहा कि हरियाणा पहला ऐसा राज्य है, जिसमें सबसे अधिक पेंशन मिल रही है। इससे पूर्व बुजुर्गों व अन्य श्रेणी के लोगों को मात्र 100 रुपए पेंशन मिलती थी, लेकिन मौजूदा सरकार ने पिछले सात सालों में इसे बढ़ाकर 2500 रुपए कर दिया है। नौकरियों में चल रहे गड़बड़झाले को भी इस सरकार ने खत्म करने का काम किया। सरकार ने अब साक्षात्कार सिस्टम खत्म कर योग्यता के आधार पर नौकरी देने का नियम लागू किया, जिसके कारण आज हजारों गरीब परिवारों के बच्चे भी सरकारी नौकरी में हैं। उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद में विकास के सूखे को भी सरकार जल्द खत्म करेगी। इस मौके पर पूर्व परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार, महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा, बीजेपी महिला प्रवक्ता रंजीता मेहता व एडवोकेट कपिल सोनी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.