होम्योपैथिक में है डेंगू का कारगर इलाज: डॉ अनु कांत गोयल

चंडीगढ़ गुरमिंदर सिंहमौसम बदलने के साथ ही मौसमी बीमारियों ने भी अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है।डेंगू भी एक प्रमुख बीमारी के रूप में उभरा है। लोगों को ना केवल बीमार कर रहा है, बल्कि इनकी जान भी ले रहा है। होम्योपैथिक डॉक्टर अनुकांत गोयल ने बताया कि डेंगू केवल 3 दिन में प्लेटलेट काउंट कम कर देता है। डेंगू में पानी की कमी से पैरों में कमजोरी आ जाती है। जिसकी वजह से रोगी चलने फिरने में असहज महसूस करता है। तेज बुखार, गला खराब, उल्टी जैसा मन मन होना, लेकिन उल्टी ना आना, शरीर व जोडों में दर्द, यह डेंगू के कुछ प्रमुख लक्षण हैं। होम्योपैथिक डॉक्टर अनु कांत गोयल ने इस बाबत बताया कि होम्योपैथी के पास डेंगू का बेहद कारगर इलाज है। होम्योपैथिक में “इ प्लैटोसिन सिरप” से डेंगू पर काबू पाया जा सकता है। होम्योपैथिक दवाई ना केवल बुखार तोड़ती है, बल्कि ब्लड प्लेटलेट्स में बहुत जल्दी बढ़ोतरी करती है। महज 2 दिन में ही रोगी अपनी सेहत में सुधार महसूस करने लगता है। उन्होंने बताया कि इस बीमारी में मरीज को अधिकतम लिक्विड लेना चाहिए। ठंडी, बासी, खट्टी व तेज मसाले वाली चीज से परहेज करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.