सिविल अस्पताल में डाक्टरों व स्टाफ कम होने का मामला स्वास्थ्य निदेशक के सक्षम उठाएंगी एसोसिएशन

मनीमाजरा।सिविल अस्पताल में डाक्टरों की कमी और अन्य प्रशासनिक सुधार के मामले को अब ऑल मनीमाजरा वेलफेयर एसोसिएशन पदाधिकारी, स्वास्थ्य निदेशक के मिलेंगे। यह फैसला बुधवार को एसोसिएशन की बैठक करके लिया गया है। ऑल मनीमाजरा वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएस परवाना के अध्यक्षता में यह बैठक हुई। इसमें बैठक में कुछ नये सदस्या जिसमें संयुक्त व्यापार मंडल के पूर्व प्रधान सतीश बंसल शंभु लाला और समाजसेवी इमरान मंसूरी ने भी भाग लिया। बैठक में सिविल अस्पताल के मामले के अलावा मनीमाजरा में पार्किंग व्यवस्था के मुद्दे पर भी चर्चा की गई। मनीमाजरा में हर इलाके में पार्किंग स्थल बनाने को लेकर एसोसिएशन ने नगर निगम के मेयर और कमिश्नर को भी मिलने की योजना बनाई है।
\इसके अलावा मनीमाजरा की ट्रैफिक की सड़क पर बढ़ रहे ट्रैफिक के कारण लग रहे जाम से निजात दिलवाने और ई-रिक्शा की बढ़ रही तदादा को रोकने के लिए एसो​​सिएशन ने एसएसपी ट्रैफिक को भी मिलने की योजना बनाई है। एसोसिएशन का कहना कि मनीमाजरा की सड़कों पर घूम रहे ई-रिक्शा के कारण ओल्ड रोपड़ रोड़ से लेकर पिपली वाला, माड़ी वाला टाउन और शां​ति नगर की सड़क पर से वाहन चालकों का निकलन मुश्किल हो गया, इस लिये इन ई-रिक्शा चालकों पर नेकल कसने के लिए एसएसपी ट्रैफिक से गुहार लगाई जाएगी। क्योंकि यह बिना नियम कायदे मानते हुए सड़कों पर ई-रिक्शा भाग रहे है। इस बैठक में एसोसिएशन प्रधान एसएस परवान के अलावा एडवाइजर प्रदीप बागरा, सतीश बंसल शंभु, वाइस प्रधान, रामभज शर्मा, गुरबचन लाल सूद व सुभाष धीमान, महासचिव राज कुमार सैनी और अंकित अरोड़ा सचिव जूझेलाल, अनिल गोयल, रविंदर बिट्टा, हिमंशु शर्मा, मनीष कुमार, अंकुर अग्रवाल और प्रवक्ता इमरान मंसूरी आदि ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.