सिविल सर्जन पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए साईकिल से पहुंचे कार्यालय
भिवानी। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए चौ. बंसीलाल राजकीय सामान्य हस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. रघुवीर शॉडिल्य मंगलवार को साईकिल से अपने कार्यालय में पहुंचे। उनके साथ-साथ अस्पताल मेें कार्य करने वाले चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने भी अपने कार्यस्थल पर साईकिल व पैदल जाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
उल्लेखनीय है कि सिविल सर्जन ने स्वास्थ्यकर्मियों से कार्यालय में पैदल या साईकिल से आने की अपील की थी। इस अपील को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्यकर्मी साईकिल एवं पैदल कार्यालय पहुंचे। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. शांडिल्य ने बताया कि पर्यावरण और स्वास्थ्य को देखते हुए मेरे द्वारा स्वास्थ्यकर्मीयों को पत्र के माध्यम से अपील की गई थी कि सभी कर्मचारी सप्ताह में एक दिन साईकिल पर या पैदल कार्यालय में पहुंचे। इसी अपील को देखते हुए मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी साईकिल पर आए है। यदि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी कम से कम एक दिन साईकिल का प्रयोग करेंगें तो उनका स्वास्थ्य ठीक रहेगा तथा अपना कार्य भी अच्छे से कर पाएंगे।
सिविल सर्जन डॉ. शॉडिल्य ने बताया कि बदलते वातावरण और ग्लोबल वार्मिंग से आज पूरी दुनिया जूझ रही है। दिन-प्रतिदिन प्रदूषण का खतरा इतना बढ़ता जा रहा है। इसका सीधा असर मानव जीवन पर पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। बिगड़ता पर्यावरण हर किसी को प्रभावित कर रहा है। उन्होंने कहा कि फिटनेस के लिए व्यायाम और साईकिलिंग को दिनचर्या का हिस्सा बनाए। प्रदूषण के इस दौर में नो व्हीकल जैसे कॉन्सेप्ट नि:सदेंह बहुत जरूरी और उपयोगी है। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में लोग घरों में रहे और उनकी सेहत प्रभावित हुई है। ऐसे में लोगों को फिट रहने के लिए साइकिलिंग और पैदल चलना चाहिए। गौरतलब है कि सिविल सर्जन ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से अपील की थी कि प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी प्रतिदिन दो से तीन किलोमीटर साईकिल अवश्य चलायें जिसके कारण उसका शरीर भी फीट रहेगा तथा प्रर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है।