सुशासन से जनता व सरकार के बीच विश्वास हुआ मजबूत
करनाल । वर्तमान हरियाणा सरकार की ओर से अपने नागरिकों के लिए सुशासन प्रदान करने का जो वादा किया गया था, वह पूरा साकार हो रहा है। अब जिला मुख्यालय पर स्थापित सरल केन्द्र व अंत्योदय भवन आम नागरिकों में चर्चा का मुख्य विषय बना हुआ है। माना जाए तो चर्चा होना भी लाजमी है क्योंकि अब नागरिकों को सरकारी सेवाओं तथा जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए अलग-अलग विभागों के कार्यालयों के चक्कर लगाने से जहां निजात मिली है, वहीं सरकार की इन सुविधाओं से प्रशासन और जनता के बीच की कड़ी में पारदर्शिता के साथ-साथ भ्रष्टाचार पर रोक लगी और दलालों से छुटकारा मिला। जिला मुख्यालय के साथ-साथ सब-डिवीजन स्तर पर भी अंत्योदय सरल केन्द्र सफलतापूर्वक नागरिकों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। गुरुवार को सरल केन्द्र करनाल में लर्निंग लाइसेंस के लिए आए गांव सग्गा निवासी राहुल कुमार से जब बातचीत की गई तो उनका कहना था कि सरल केन्द्र में आते ही टोकन मिल गया और फाइल जमा करवाने में 20-25 मिनट ही लगे, किसी तरह की कोई टेंशन नहीं हुई। सरल केन्द्र व अंत्योदय भवन पर कड़ी निगरानी रखने वाली मुख्यमंत्री की सुशासन सहयोगी कुमारी सुविधा जानी के अनुसार अब 37 भिन्न-भिन्न विभागों की करीब 485 योजनाओं व सेवाओं का जनता को लाभ मिल रहा हैं, जिनमें ड्राईविंग लाइसेंस, विभिन्न जाति, रिहायशी एवं आय प्रमाण पत्र, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र तथा मैरिज सर्टिफिकेट इत्यादि शामिल हैं। अब तक सरल केन्द्रों के माध्यम से 6 लाख से अधिक नागरिक विभिन्न सेवाओं का लाभ उठा चुके हैं।