फ़ूड प्वाइजनिंग : बिहारी मजदूर पेट दर्द व उल्टी -दस्त से बेहाल

पलवल । बिहार के हिसुवा नवादा जिले से पलवल में आकर एक ईंट-भट्टे पर मजदूरी करने आये दर्जन भर मजदूर फ़ूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गये | हालत बिगड़ने पर इन मजदूरों को पलवल के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पेट दर्द -उलटी और दस्त की तकलीफ से पीड़ितों में दो बच्चे भी शामिल हैं | बिहार के हिसुवा नवादा जिले के थाना क्षेत्र नरहट के गांव राजा बीद्वा से आकर पलवल में सिहोल गांव के पारस ईंट-भट्टे पर ये लोग मजदूरी करते हैं | इन मजदूरों के साथ आये दिलीप राय ने बताया की भट्टे पर ही झोपड़ी बनाकर रह रहे ये लोग पिछले दो-तीन दिन से बीमार थे। शुरू में इन्होंने गांव सिहोल के एक प्राइवेट डाक्टर से दवा ली थी, लेकिन इनकी हालत में सुधार होने की बजाय बिगड़ती जा रही थी | तब किसी ने बताया की इनको पलवल जिला सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाने के लिये कहा। इसके बाद वह अपने कुछ लाेगों को इलाज के लिए यहां लेकर आये हैं। जबकि कुछ और लोग भट्टा स्थित अपनी झोपड़ी वाले घर पर ही हैं | इनकी हालत सुधरने पर ही उन्हें इलाज के लिए यहां लाया जाएगा । पलवल जिला अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में इलाज करने वाले डॉ. तरुण गोला ने बताया की बिहार के मूल निवासी दस मजदूरों को इलाज के लिए यहां सुबह करीब सवा आठ बजे लाया गया है। इन में से तीन-चार की हालत ज्यादा खराब होने के कारण उन्हें बड़े अस्पताल के लिए रेफर किया जाएगा | इनमें फ़ूड प्वाइजनिंग की शिकायत दिखाई दे रही है। अभी इनकी जांच कराई जायेगी, तब तक इनके शरीर में पानी की ज्यादा कमी ना हो इसके लिए फ्लूड लगा दिया गया है। दर्द के लिए इंजेक्शन दिए जा रहे हैं | बीमार बच्चों और मजदूरों में 32 वर्षीय प्रह्लाद , 30 वर्षीय कारी देवी , 9 वर्षीय अंजली देवी , 13 वर्षीय गुडिया ,16 वर्षीय चांदनी , 16 वर्षीय पवन , 32 वर्षीय पुतली आदि शामिल हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published.