सेवा ही सबसे बड़ा धर्म : राज्यपाल बेबी मौर्य

बदरीनाथ धाम में स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय का शुभारंभ
गोपेश्वर । प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने शनिवार को स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन के तत्वाधान में बदरीनाथ धाम में स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय का उद्घाटन का किया। इस दौरान राज्यपाल मौर्य ने कहा कि सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और इसके लिए हम सब इसके माध्यम है। बदरीनाथ धाम में स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय तीर्थयात्रियों एवं स्थानीय निवासियों के लिए वरदान साबित होगा। राज्यपाल मौर्य ने कहा कि दुर्गम क्षेत्रों में जहां चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध नहीं है, वहां पर लोगों को सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा मिलना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। स्थानीय लोगों को गंभीर बीमारी के इलाज के लिए जहां दूर जाना पड़ता था, अब ऐसे में उन्हें अस्पताल खुलने से उनकी आर्थिकी व समय की भी बचत होगी।
संकल्प के साथ आगे बढ़ रही स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन
स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन राज्य के चारधाम यात्रा मार्ग पर तीर्थयात्रियों एवं स्थानीय लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। सोसायटी के माध्यम से देहरादून में धर्मशाला, यमुनोत्री यात्रा मार्ग पर बड़कोट, गंगोत्री मार्ग पर मनेरी, केदारनाथ मार्ग पर नारायणकोटी, बदरीनाथ मार्ग पर पीपलकोटी में पहले से ही निःशुल्क चिकित्सा सुविधा के लिए अस्पताल संचालित किए गए है। चिकित्सालय के उद्घाटन के अवसर पर हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला, कथावाचक विजय कौशल महाराज, डॉ कृष्ण गोपाल, डॉ संजीव वर्मा, क्षेत्रीय विधायक महेन्द्र भट्ट, बीकेटीसी के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल व धर्माधिकारी भुवन चन्द्र उनियाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.