सोलन : पहाड़ी दरकने से मशीन और ऑपरेटर फंसे

सोलन । परवाणू से सोलन के बीच मंगलवार दोपहर को पहाड़ी की कटाई करते समय एक साथ काफी मलबा ओर पत्थर नीचे आ गिरे। जिससे पहाड़ी की कटाई कर रही पोकलेन मशीन और उसका ऑपरेटर मलबे के बीच फंस गए।
राष्टीय उच्च मार्ग 5 पर फोर लेन कार्य में लगी पोकलेन मशीन के ऊपर पहाड़ी भरभराकर गिरने से मशीन सहित चालक भी दब गया । मशीन का ऑपरेटर भी मशीन के अंदर ही फंस गया था, जिसे लोगों ने शीशा तोड़कर बाहर निकाला।
घायल ऑपरेटर की पहचान संदीप कुमार के रूप में हुई है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां से उपचार देकर वापिस ले आया गया है। लेकिन पहाड़ी से मलबा चलने का सिलसिला जारी बताया गया है । इससे मार्ग से गुजरने वाले वाहनों के लिए परेशानी खड़ी होने की संभावना बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.