किन्नौर में एनएच -5 पर भूस्खलन, सड़क मार्ग अवरुद्ध

रिकांगपिओ । जनजातीय जिला किन्नौर के निचार खण्ड के तहत डेड सुंगरा में बुधवार वसुबह सात बजे के करीब पहाड़ी से भूस्खलन हुआ है जिसके चलते एनएच 5 अवरुद्ध हुआ है और सड़क के दोनो ओर सेकडो यात्री फसे हुए है जो ठंड में ठिठुरने पर मजबूर है।
बता दे कि जिला के डेड सुंगरा में मंगलवार देर रात भी पहाड़ी से पत्थर गिरने का सिलसिला जारी था। लेकिन सुबह अचानक पहाड़ी के एक हिस्से से चट्टान समेत मिट्टी का ढेर एनएच पर गिर गया और सड़क को पूरी तरह बन्द कर दिया है। हालांकि इस दौरान किसी जानमाल का कोई नुकसान नही हुआ है। जिला किन्नौर में बर्फभारी के बाद अब पहाड़ो से भूस्खलन व चट्टानों के गिरने के मामले सामने आ रहे है। बीते मंगलवार को भी शोग ठोंग व नाथपा झूला में पहाड़ो से चट्टान गिरने से दो घण्टे तक एनएच 5 बन्द हुआ था। इसी तरह अब जगह जगह भूस्खलन होने का खतरा बना रहेगा क्यों कि बर्फभारी के बाद पहाड़िया कच्ची हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.