स्नातक स्तर पर सेमेस्टर प्रणाली को समाप्त करने की मांग
गोपेश्वर । महाविद्यालयों में स्नातक स्तर पर सेमेस्टर प्रणाली को समाप्त किये जाने की मांग को लेकर मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय गोपेश्वर के प्राचार्य के माध्यम से उच्च शिक्षामंत्री को ज्ञापन भेजा है। कहा गया है कि यदि शीघ्र ही सेमेस्टर प्रणाली को समाप्त नहीं किया जाता है तो एबीवीपी को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
प्राचार्य के माध्यम से उच्च शिक्षामंत्री उत्तराखंड सरकार को भेजे गये ज्ञापन में कहा गया है कि सेमेस्टर प्रणाली पूरे वर्ष भर केवल परीक्षाओं से खानापूर्ति की जा रही है। जिससे छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं समय से परीक्षाफल न घोषित होने से छात्रों को अगली सेमेस्टर की परीक्षा की तैयारियां करने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कहा गया है कि यदि शीघ्र ही स्नातक स्तर पर सेमेस्टर प्रणाली का समाप्त नहीं किया गया तो एबीवीपी के छात्रों को आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।