हरिद्वार : मेलाधिकारी के आवास पर निकला अजगर, वन विभाग की टीम ने पकड़ा

हरिद्वार । मेलाधिकारी दीपक रावत के आवास पर मंगलवार की सुबह सांप निकलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व मेलाधिकारी के आवास पर एक सांभर घुस आया था। इसे पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। मेलाधिकारी को आवास वन क्षेत्र से सटा होने के कारण आवास क्षेत्र में जंगली जानवरों के आने का सिलसिला चलता रहता है।मेलाधिकारी दीपक रावत के आवास पर सुबह करीब 10 बजे अजगर दिखाई दिया। इसकी सूचना मेलाधिकारी ने तत्काल वन अधिकारी आकाश वर्मा को दी। वन विभाग की टीम ने अजगर का सकुशल रेस्कूय किया। डीएफओ आकाश वर्मा ने बताया कि अजगर करीब चार फुट का था। टीम ने अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.