हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अश्विन नवरात्रे के दूसरे दिन चंडीमाता मंदिर पंहुचकर महामाई की पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद

-सीएम ने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की करी कामना

पंचकूला। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज अश्विन नवरात्रे के दूसरे दिन चंडीमाता मंदिर पंहुचकर महामाई की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत उन्होंने चंडीमाता मंदिर के प्रांगण में विधिवत हवन यज्ञ कर यज्ञ में आहुति डाली और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को मां चंडीदेवी का चित्र भेंट किया। इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, पुलिस आयुक्त डाॅ हनीफ कुरेशी, पुलिस उपायुक्त श्री सुरेंद्र पाल सिंह, श्रीमाता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के सीईओ अशोक कुमार बंसल, जिला बीजेपी अध्यक्ष अजय शर्मा, करनाल के प्रभारी दीपक शर्मा, जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, भाजपा नेता ओमप्रकाश देवीनगर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.