लता मंगेश्कर ने अपने गानों से करोड़ों दिलों पर राज किया-रंजीता मेहता

चंडीगढ़। किशोर बी एंटरटेनर्स वीआर स्वर झंकार कला मंच की ओर से स्वर कोकिला लता मंगेश्कर के जन्मदिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर 12ए स्थित ब्रिलियंस वल्र्ड स्कूल में किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता बतौर मुख्य अतिथि पहुंची। कार्यक्रम के आयोजक वीना सोफ्त, किशोर बी सिंगर एवं रेनू मेहता ने मुख्यातिथि रंजीता मेहता का स्वागत किया। कार्यक्रम में संगीतकारों ने लता मंगेशकर द्वारा गाए गीतों की शानदार प्रस्तुति दी और सभी का दिल जीत लिया। रंजीता मेहता ने आयोजकों को शुभकामनाएं दी। रंजीता मेहता ने कहा कि स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने अपने गानों से करोड़ों लोगों के दिलों पर राज किया। लता जी, मां सरस्वती की एक ऐसी ही साधिका थीं, जिन्होंने पूरे विश्व को अपने दिव्य स्वरों से अभिभूत कर दिया। अयोध्या में लता मंगेशकर चौक पर स्थापित की गई मां सरस्वती की विशाल वीणा संगीत की साधना का प्रतीक बनेगी। आयोजन समिति की ओर से रंजीता मेहता को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.