हरियाणा में सभी तंबाकू उत्पादों पर मुआवजा उपकर (कम्पनसेशन सेस) बढ़ाया जाए: कंज्यूमर वॉयस

चंडीगढ़: कंज्यूमर वॉयस, भारत के अग्रणी उपभोक्ता अधिकार संगठन, ने सरकार के लिए अतिरिक्त राजस्व उत्पन्न करने के लिए जीएसटी काउंसिल से हरियाणा में सभी तंबाकू उत्पादों पर मुआवजा उपकर (कम्पनसेशन सेस) बढ़ाने का आग्रह किया है। 17 सितंबर को होने वाली बैठक से पहले जीएसटी काउंसिल में अपनी अपील में, अतिरिक्त राजस्व प्राप्त करने के लिए सभी तंबाकू उत्पादों पर मुआवजा उपकर लगाने के एक असाधारण उपाय पर विचार करने का आग्रह किया गया है। तंबाकू से यह टैक्स राजस्व महामारी के दौरान संसाधनों की बढ़ती आवश्यकता में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है जिसमें टीकाकरण और संभावित तीसरी लहर की तैयारी के लिए स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को बढ़ाना शामिल है। समूह के अनुसार, इन चुनौतीपूर्ण समय में तंबाकू करों में वृद्धि एक बेहतर नीति होगी क्योंकि यह कोविड-19 महामारी से आर्थिक झटके को दूर कर सकती है और सीधे कोविड 19 संबंधित को-मोरबिलिटीज यानि संबंधित जटिलताओं को कम करने में सहायक हो सकती है।

आशिम सान्याल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, वॉलयंटरी आर्गेनाइजेशन इन इंटरेस्ट ऑफ कंज्यूमर एजुकेशन (वॉयस) ने कहा कि ‘‘देश को कोविड-19 से पैदा हुए आर्थिक झटके से उबरने के लिए अभूतपूर्व वित्तीय संसाधनों की आवश्यकता होगी। सभी तंबाकू उत्पादों पर कम्पनसेशन सेस बढ़ाना एक फायदे का सौदा होगा क्योंकि यह सरकार के लिए पर्याप्त राजस्व लाएगा जबकि लाखों तंबाकू उपयोगकर्ताओं को तंबाकू छोड़ने के लिए प्रेरित करेगा और युवाओं को तंबाकू का उपयोग शुरू करने से रोकेगा।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published.