हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ द्वारा किया फ्री चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन
चण्डीगढ़। आज हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ द्वारा परशुराम भवन, सैक्टर 37 चणडीगढ़ में आईवी हास्पिटल मोहाली से डॉ. विनीत सगर, विभाग प्रमुख, न्यूरो और स्पाईन, के कुशल नेतृत्व में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया किया जिसमें सीनियर डिप्टी मेयर दिलीप शर्मा, एक्स मेयर रवि कांत शर्मा, सीनियर सिटीजन एसोसिएशन सेक्टर 37 के प्रधान देवेंद्र कुमार, परशुराम भवन के प्रधान वाईपी तिवारी और कई अन्य शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने इस मेडिकल कैंप में शिरकत की l शिविर का आरंभ भारत माता और स्वामी विवेकानंद जी के स्वरूप पर पुष्प वर्षा और दीपक प्रज्वलन से प्रारंभ की गई। हिमाचल महासभा, जोकि एक गैर राजनितिक सामाजिक संस्था है, के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह प्रजापती ने बताया कि आज का चिकित्सा शिविर महासभा पदाधिकारियों, सदस्यों की सोच, रणनीति और अथक परिश्रम तथा हस्पताल स्टाफ के कुशल सहयोग से बहुत ही कामयाब रहा। शिविर में लगभग 120 लोगों ने अपना निशुल्क चैकअप करवाया। इसमें डॉ. विनीत सगर ने चेकअप के साथ-साथ निशुल्क टेस्ट और 15 दिन की दवाइयां भी दी। महासभा द्वारा निकट भविष्य में रक्तदान शिविर, आँखो का जांच शिविर एवं पौधारोपण अभियान भी चलाया जाएगा तथा महासभा ज्यादा से ज्यादा लोकहित जनकल्याण कार्यो में अपनी प्रतीभागिता दिखाती रहेगी। महासभा द्वारा अस्पताल स्टाफ को स्मृति चिन्ह एव प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रत्येक प्रतिभागी सदस्यों को उनके द्वारा निभाई गई प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष जिम्मेवारी को पूरी निष्ठा से निभाने के लिए धन्यवाद किया।ये जानकारी संस्था के महासचिव भागीरथ शर्मा ने दी।