19 मार्च को हरियाणा दौरे पर रहेंगे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा,

चंडीगढ़:~भारतीय जनता पार्टी 2024 के चुनावी मोड में आ गई है | जिसके चलते भाजपा के विभिन्न संगठनों की बैठकों का दौर जारी हो चुका है | शुक्रवार को रोहतक में प्रदेश स्तरीय युवा मोर्चा बैठक और लीगल सेल की बैठक आयोजित की गई | इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की | ओमप्रकाश धनखड़ ने बताया कि 19 मार्च को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पानीपत के पट्टी कल्याणा में पार्टी के शक्ति केंद्र प्रमुखों के साथ चर्चा करेंगे | पट्टी कल्याणा में होने वाली बैठक में जेपी नड्डा दिन भर फरीदाबाद, गुरुग्राम, रोहतक, सोनीपत, करनाल व अंबाला लोकसभा क्षेत्र के शक्ति केंद्र प्रमुखों के साथ चर्चा करेंगे | इस बैठक को शक्ति केंद्र संगम का नाम दिया गया है | जबकि भिवानी, हिसार, सिरसा व कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्रों के शक्ति केंद्र प्रमुखों की इसी प्रकार की बैठक 25 मार्च को हिसार में होगी |
ओपी धनखड़ ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी का स्थापना दिवस 6 अप्रैल को है | इस मौके पर हरियाणा के 5 लाख घरों में झंडा लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके लिए 19 मार्च को 6 लोकसभा क्षेत्रों का शक्ति केंद्र प्रमुखों की पानीपत के पट्टी कल्याणा में बैठक होगी, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभारी, प्रदेश प्रभारी विपुल देव, हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और राष्ट्रीय सह सचिव शिरकत करेंगे | इसी तरह हिसार में भी शक्ति केंद्रों की बैठक आयोजित की जाएगी, इसमें लगभग 400 कार्यकर्ता भाग लेंगे | इसी बीच ओम प्रकाश धनखड़ ने कांग्रेस पर हमला बोला | उन्होंने कहा कि कांग्रेस मर्यादा लांघ रही है, जिस तरह से राहुल गांधी ने विदेशों में देश की छवि खराब की है, उसको लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा को चाहिए कि वह राहुल गांधी को माफी मांगने के लिए कहें | उन्होंने कहा कि पंजाब आज हरियाणा प्रांत से कहीं नीचे चला गया है |आप पार्टी की सरकार पंजाब में पेंशन छोड़ने की नौटंकी कर रही है | उसके विपरीत 300 करोड़ रुपये के विज्ञापनों पर खर्च कर रही है |उन्होंने कहा कि ई-टेंडरिंग का विरोध नहीं होना चाहिए क्योंकि यह समय की मांग है और हरियाणा में पढ़ी-लिखी पंचायत है, जिसे सरकार के सामने बात रखने का अधिकार है |बता दें कि आज ओमप्रकाश धनखड़ रोहतक में आयोजित प्रदेश स्तरीय युवा मोर्चा और लीगल सेल की बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेने पहुंचे थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published.