बालिकाओं ने एनएसएस की स्वर्ण जयंती पर निकाली रैली

गोपेश्वर । राष्ट्रीय सेवा योजन के पचास वर्ष पूरे होने पर मंगलवार को एनएसएस दिवस पर राजकीय बालिका इंटर काॅलेज की छात्राओं ने रैली निकाल कर आम जनमानस को अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाने की अपील की।
एनएसएस की जिला समन्वयक डाॅ. सुमन ध्यानी ने बताया कि 24 सितम्बर को एनएसएस दिवस के रूप में मनाया जाता है। एनएसएस के पचास वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती मनायी गई। साथ ही महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर अवसर पर एनएसएस की स्वयं सेवी बालिकाओं ने नगर क्षेत्र में रैली निकाल कर शहरवासियों से अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने की अपील के साथ ही जैविक व अजैविक कूड़े को अलग-अलग निस्तारित करने की अपील भी की। कहा कि यदि हमारा वातावरण स्वच्छ रहेगा तो हमें बीमारियों से भी मुक्ति मिलेगी। इस अवसर पर बालिकाओं ने विद्यालय के सौंदर्यकरण  के लिए फूलवारियों की साफ सफाई कर उसमें फूल के पौधों का रोपण भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य ममता शाह, डाॅ. सुमन ध्यानी, सुनीता पुरोहित, रेखा भट्ट, उषा नेगी, लता भट्ट आदि मौजूद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.