डड्डूमाजरा में पॉलिथीन ने मचाया कहर

चंडीगढ़ l आजकल इलेक्शन कंपेनिंग का दौर चल रहा है सभी प्रत्याशी चंडीगढ़ में चरमाई  सफाई व्यवस्था को लेकर एक दूसरे पार्टियों पर लांछन लगा रहे हैं। मगर चंडीगढ़ का एक एरिया ऐसा है जिसकी और किसी भी पार्टी व किसी भी प्रशासनिक अधिकारी का ध्यान नहीं है। हम बात कर रहे हैं डडू माजरा कॉलोनी की जहां डंपिंग ग्राउंड की वजह से लोग पहले ही परेशान है।और पिछले  3 दिनों से चल रही तेज हवाओं के कारण गंदे पॉलिथीन गंदे कागज  धूल मिट्टी उड़ कर लोगों के घरों के अंदर तक अपना कहर बरसा रही है। जगह-जगह गंदे पॉलिथीन गलियों में उड़ते नजर आ रहे हैं।  डंपिंग ग्राउंड ज्वाइंट एक्शन कमेटी के अध्यक्ष दयाल कृष्ण का कहना था कि एक तरफ तो प्रशासन पॉलिथीन दिवस के नाम पर लेख पर पॉलिथीन उठाकर अपने कार्यक्रम करती है वहीं धड़ल्ले से शहर में इस्तेमाल किए गए पॉलिथीन को  उठाकर डंपिंग ग्राउंड में गिराए जाते हैं। जिसका खामियाजा यहां के स्थानीय लोगों को उठाना पड़ता है। इस समस्या को लेकर  सभी प्रत्याशी सभी प्रशासनिक अधिकारी मौन धारण करे बैठे हुए हैं। क्या किसी के पास इन समस्याओं का कोई समाधान नही है। यहां के स्थानीय लोगों का कहना था की बार-बार सफाई करने के बावजूद भी पॉलिथीन उठ कर बस इधर-उधर घरों के बाहर मंडराते आम देखे जा रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.