धूप खिलने के बाद किसानों ने शुरू की गेहूं की बुआई

ऋषिकेश । ग्रामीण क्षेत्र ऋषिकेश के श्यामपुर न्याय पंचायत अंतर्गत 16 गांवो में पिछले दिनों अचानक हुई बारिश से गेहूं की बुआई में देर हो रही थी। लेकिन दो दिन से खिल रही धूप से किसानों की आंखों में उम्मीद की चमक झलकने लगी है।
बीते दिनों अचानक हुई बारिश से खदरी खड़क माफ के किसान मायूस हो गये थे। लेकिन जल्द ही दोबारा धूप खिलने से किसानों ने जमकर खेत तैयार किये और बीज बोया। स्थानीय कृषक और पर्यावरण मामलों के जानकार विनोद जुगलान का कहना है कि अचानक हुई बारिश से किसान असहज होगए थे किंतु गेहूं की बुआई के लिए अभी पर्याप्त समय है। 
उन्होंने कहा स्वस्थ जीवन के लिए हमें जैविक खेती के उत्पादन पर जोर देना चाहिए। साथ ही रासायनिक खादों का प्रयोग न करते हुए कम्पोस्ट और जैविक खाद के प्रयोग से भूमि को और उपजाऊ बनाया जा सकता है। इससे न केवल भूमि की उर्वराशक्ति बरकरार रहेगी बल्कि पर्यावरण संरक्षण को भी बल मिलेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.