दिल्ली एवं आसपास के इलाकों में गुरुवार को बारिश के आसार
नई दिल्ली । दिल्ली एवं एनसीआर में मंगलवार सुबह हल्के बादल छाए रहने के बाद दोपहर निकली धूप ने लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत दी है। दिल्ली के सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 03 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। वहीं पालम और आयानगर में यह क्रमशः 9.4 और 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी एवं आसपास के इलाकों में गुरुवार एवं शुक्रवार (16 एवं 17 जनवरी) को बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार सुबह साढे़ आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 95 प्रतिशत दर्ज की गई। दिल्ली एवं एनसीआर में बुधवार (15 जनवरी) को कोहरा छाया रहेगा। उसके बाद 18 से 20 जनवरी तक मध्यम कोहरे से दिल्लीवासियों को दो-चार होना पड़ सकता है। दिल्ली-एनसीआर में सोमवार शाम हुई हल्की बारिश ने मौसम में आर्द्रता बढ़ा दी थी। इसके चलते रात के तापमान में कमी दर्ज की गई थी। सोमवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक था।