हंसराज हंस को मुस्लिम बताने पर केजरीवाल के खिलाफ एससी-एसटी आयोग जाएगी भाजपा
नई दिल्ली । दिल्ली में चुनाव नजदीक आते ही भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) विपक्ष के खिलाफ आक्रामक हो गई है। इस बार भाजपा नेताओं ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोला है। केजरीवाल द्वारा उत्तर पश्चिमी लोकसभा सभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हंसराज हंस को मुसलमान बताने पर मंगलवार को केंद्रीय राज्य मंत्री विजय गोयल और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने धरना प्रदर्शन किया। यह धरना प्रदर्शन दिल्ली के मंदिर मार्ग पर वाल्मीकि मंदिर के पास किया गया। इस दौरान दोनों नेताओं ने वाल्मीकि मंदिर के दर्शन किया और मंदिर के उस स्थान पर भी गए जहां महात्मा गांधी ठहरे थे।
धरना-प्रदर्शन के दौरान विजय गोयल ने आम आदमी पार्टी(आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को भाजपा उम्मीदवार हंसराज हंस को मुस्लिम बताने पर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि हंसराज हंस को मुस्लिम बताना वाल्मीकि समाज का अपमान है। गोयल ने कहा कि इस मामले को लेकर भाजपा केजरीवाल के खिलाफ राष्ट्रीय अनुसूचित जाति – अनुसूचित जनजाति(एससी-एसटी आयोग) में शिकायत भी करेगी।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी केजरीवाल के खिलाफ जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि संसद में सबसे ज्यादा दलित भाजपा से ही हैं । ऐसे में ‘आप’ द्वारा लगाए गए आरोप पर वाल्मीकि समाज का गुस्सा सौ प्रतिशत जायज है।
उल्लेखनीय है कि दो मई को ‘आप’ ने उत्तर-पश्चिमी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार गायक हंसराज हंस को मुस्लिम बताया था। एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा था कि दिल्ली की उत्तर-पश्चिमी लोकसभा सीट एससी के लिए रिजर्व है, इसी लिए भाजपा ने यह चाल चली है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो उम्मीदवार खड़ा किया है वह एससी समुदाय का है ही नहीं। उन्होंने आरोप लगाया था कि नामांकन पत्र में भाजपा उम्मीदवार ने जानकारियां छुपाई हैं। उसके अगले ही दिन तीन मई को हंसराज हंस ने पत्रकार वार्ता कर आरोपों का खंडन किया था। साथ ही केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का केस करने का ऐलान भी किया था।