देहरादून में महिला की गोली मारकर हत्या
देहरादून । राजधानी देहरादून स्थित सहस्त्रधारा रोड पर मंगलवार देर रात कार सवारों ने अंधाधुंध फायरिंग कर एक रेस्टोरेंट की संचालक की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गया। पुलिस शहर की नाकाबंदी कर तलाशी शुरू की लेकिन हमलावर पुलिस के हाथ नहीं लग सके।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतका समरजहां उर्फ रिहाना (23) मूल रूप से मुजफ्फरनगर की रहने वाली थी। अपने पहले पति को तलाक देकर मुजफ्फरनगर के एक दवा कारोबारी के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी। कारोबारी 15 दिन पहले ही उसे यहां लेकर आया था। पुलिस हत्या को अवैध रिश्तों से जोड़कर देख रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रात करीब नौ बजे समरजहां स्कूटी से अपने फ्लैट की ओर जा रही थी। इस दौरान कार सवार ने समरजहां पर चार-पांच राउंड गोलियां चलाईं। गोली लगने के बाद समरजहां स्कूटी से नीचे गिर गई और हमलावर कार सवार मौके से फरार हो गये। इस बीच स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। महिला को मैक्स अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।