चौधर के नाम पर लोगों को बहकाते हैं हुड्डाः मनोहर लाल
झज्जर
। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा चौधर की बात कहकर लोगों को बहकाते हैं। उन्होंने इलाके में चौधर लाने वाले हुड्डा के बयान को झूठा बताया। मुख्यंत्री ने कहा, जनता यह अच्छी तरह समझ ले, यदि हरियाणा में हुड्डाराज आता है तो वह राज हुड्डा के रिश्तेदारों व दलालों का राज होगा। मुख्यमंत्री ने यह बात गुरुवार को रोहतक संसदीय क्षेत्र के बेरी कस्बे में भाजपा उम्मीदवार अरविंद शर्मा की चुनाव जनसभा में कही।
उन्होंने लोगों से इस चुनाव में ठेठ हरियाणवी लहजे में बापू-बेटा कम्पनी का सफाया करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने हुड्डा व कांग्रेस प्रत्याशी दीपेन्द्र हुड्डा पर जमकर निशाना साधा। कहा, हुड्डा राज में हरियाणा के अन्दर बीबीसी यानी भर्ती,बदली व सीएलयू का बोलबाला था। इसलिए लोगों को इनके झूठे बहकावे में आने की जरूरत नहीं है। उन्होंने लोगों को प्रधानमंत्री की शुक्रवार को होने वाली रैली का न्योता देते हुए बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील की। उन्होंने कहा कि रोहतक के गोहाना रोड पर होने वाली मोदी की रैली हाजिरी की दृष्टि से रिकार्ड तोड़ेगी। प्रधानमंत्री कांग्रेस का काला चिट्टा खोलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मोदीराज में चोर, चमचे और गद्दार कांप रहे है।
मनोहर लाल ने कहा कि मोदी ने आतंकवाद की कमर तोड़ दी है और आतंकवाद का समर्थन करने वाली कांग्रेस का असली चेहरा उसके घोषणा पत्र में सामने आ चुका है। मुख्यमंत्री ने हलके की जनता से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की। जनसभा में भाजपा के जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र दलाल, बेरी मार्किट कमेटी के चेयरमैन मनीष शर्मा, जिला परिषद के चेयरमैन परमजीत सौलधा और आनन्द सागर भी मौजूद रहे।