मार्च के पहले सप्ताह बननी शुरु हो जाएंगे सडक़ें- कुलभूषण गोयल
चंडीगढ़। नगर निगम फाइनेंस एंड कॉन्ट्रैक्ट कमेटी की बैठक शुक्रवार को पंचकूला के मेयर श्री कुलभूषण गोयल की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में कर्ब चैनल एवं ग्रिल लगाने के लिए चर्चा की गई, जिसमें शहर की सडक़ों के निर्माण के लिए काम मार्च के पहले सप्ताह से शुरु करने के निर्देश दिए गए। सेक्टर 20,
21, निचली चौंकी से उपरी चौंकी सहित कुछ टेंडर अलॉट हो गए हैं। पंचकूला की सभी सडक़ों चौक को और खाली पड़े स्थानों पर घास व फूल इत्यादि के काम को एजेंसी द्वारा संतोषजनक पूर्ण ना करने पर मेयर ने नाराजगी जताते हुए कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए कि जब तक एजेंसी द्वारा कार्य पूरा नहीं किया जाता तब तक एजेंसी के ठेकेदार को पेमेंट ना की जाए और उसे शोकॉज नोटिस देकर टेंडर रद्द कर दिया जाए। सभी शौचालयों की मरम्मत नवीनीकरण व शौचालयों को मार्केट एसोसिएशन को रखरखाव के लिए निर्णय लिया गया कि नगर निगम के सभी शौचालयों के नवीनीकरण व मरम्मत के लिए ठेकेदार से नेगोशिएशन करने के बाद आगामी कार्रवाई शीघ्र अति शीघ्र पूरी की जाए। पंचकूला शहर को लावारिस पशुओं एवं आवारा कुत्तों से मुक्त करवाने के लिए कैटल कैचर खरीदने के लिए टेंडर लगाया गया था, जिसमें एक एजेंसी द्वारा भाग लिया गया था, जिसके बाद एजेंसी के रेट अधिक होने के चलते उसे नेगोशिएशन के लिए बुलाया गया था और अब एजेंसी मान गई है और जल्द ही कैटल कैचर मंगवा लिए जाएंगे। बैठक में ई-रिक्शा को रिपेयर करवाने के लिए नियमानुसार टेंडर की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए। पंचकूला शहर के सभी सामुदायिक केंद्रों को फिर से निर्मित व नवीनीकरण एवं रखरखाव के बारे में चर्चा हुई, जिसमें सामुदायिक केंद्रों के लिए एसी, गीजर, अलमारी, पंखा, टेबल टेनिस, कुर्सियां इत्यादि खरीदने के लिए फैसला किया गया है। यह सामान सेक्टर 17,
21, 28 और मनसा देवी कंपलेक्स सेक्टर 6 के सामुदायिक केंद्र के लिए खरीदा जाना है। इसके लिए टेंडर लगाया गया है। एक सेंपल कमरा सेक्टर 21 में तैयार हो गया है।
नगर निगम एरिया में एलइडी स्ट्रीट लाइट लगाने के संबंध में अधिकारियों ने बताया कि इसका एक टेंडर अर्बन लोकल बॉडी विभाग की ओर से लगाया जा रहा है, जिसके बाद पंचकूला में एलईडी लाइट लग पाएगी। अधिकारियों ने बताया कि सभी चौकों के पास 100-100 सजावटी लाइट्स लगाने का काम चल रहा है और जल्द ही यह काम पूरा हो जाएगा। मेयर श्री कुलभूषण गोयल ने बताया कि नगर निगम की भूमि की डिमार्केशन के लिए टेंडर लगाया गया था, जिसमें एजेंसी द्वारा काफी अधिक रेट डाले गए थे, उसे नेगोशिएशन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
सडक़ें, गलियां और स्ट्रार्म वाटर की लाइनों के संबंध में अधीक्षक अभियंता ने बताया कि सेक्टर 9 और 10 की 2 लाइनें अलग-अलग हैं, जिसे साफ करवाया जा रहा है और उसके बाद टेंडर लगाया जाएगा। नगर निगम पंचकूला की निर्माणाधीन बिल्डिंग में एसी लगाने का काम का टेंडर भी किया गया है। नगर निगम द्वारा कुछ उपकरण और वाहन खरीदने का टेंडर भी हो चुका है और जल्द ही वह आ जाएंगे। एजुकेशन सिटी, चंडीमंदिर के पास लेक, कॉफी हाउस, व निगम का रेस्ट हाउस बनाने के संबंध में कार्यकारी अभियंता ने बताया कि इसकी ड्राइंग बनाने का काम शुरू हो गया है।