आरंभ कथक डांस अकादमी और तानसेन संगीत महाविद्यालय द्वारा बसंत पंचमी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

चंडीगढ़:आरंभ कथक डांस अकादमी और तानसेन संगीत महाविद्यालय  ने बसंत पंचमी के अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि उत्थान चरिटेबल ट्रस्ट की फाउंडर नीलम सोनी , प्रेसिडेंट अनुराधा पूरी रहीं जिनके साथ रेखा जी और ट्रस्ट की सभी बॉडी मेंबर  भी  निमंत्रित रहीं तथा  उन्होंने कार्यक्रम   की शुरुवात सरस्वती माँ के पूजन में दीप जला कर  हे शारदे  माँ गीत से की गई।जिसको संगीता नागपाल, सिद्धांत, आरूहि, दर्श, दुति और अंशिका ने गाया। शास्त्रीय नृत्य में सरस्वती वंदना  की गयी जिसमें आसमी,सानवी,मीनाक्षी,शमा,अनाहिता,द्वितीमा ,श्र्यशी और अनन्या ने भाग लिया ।कार्यक्रम मे भाग लेने वाले सभी बच्चो को उत्थान चरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से  फूड पैकेट बाँटे गए।  अकादमी की डिरेक्टर स्वाति सलूजा और मीनू अलावादी ने मुख्य अतिथि नीलम जी का  ट्रॉफी से सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.