लाइट एंड साउंड रामलीला मंचन को लेकर संयुक्त रामलीला संघ की बैठक आयोजित

चंडीगढ़ । रामनवमी के पावन अवसर पर ट्राईसिटी में लाइट एंड साउंड रामलीला मंचन की तैयारियों और आयोजन को लेकर संयुक्त रामलीला संघ की एक अहम बैठक आज सेक्टर 20 में आयोजित हुई। संयुक्त रामलीला संघ के अध्यक्ष रोहित शर्मा ने बताया कि रामनवमी के पावन अवसर पर ट्राईसिटी की तमाम रामलीला कमेटियों के संयुक्त सहयोग से ट्राईसिटी में 02 जगह लाइट एंड साउंड रामलीला का मंचन किया जा रहा है। 10 अप्रैल को पंचकूला में राघव आर्ट्स के सौजन्य से और 16 अप्रैल को सेक्टर 34 एग्जीबिशन ग्राउंड में सौरभ आर्ट्स के सौजन्य से इस लाइट एंड साउंड रामलीला का मंचन कर प्रभु श्री राम के भक्त आनंदित हो सके। उन्होंने ट्राईसिटी निवासियों से अपील की कि सपरिवार आकर इस रामलीला मंचन का लाभ उठाएं और प्रभु श्री राम का आशीर्वाद प्राप्त करें। वहीं इस मौके संयुक्त रामलीला संघ के पदाधिकारियों ने एकजुटता से आवाज उठाई की, रामलीला के आयोजन के दौरान प्रशासन से मंजूरी लेने के लिए कई कई जगह भटकना पड़ता है। जिससे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके लिए प्रशासन को अपील कर एक सिंगल विंडो स्थापित किये जाने की अपील की जानी चाहिए। इस अवसर पर सुनील कुमार शर्मा, मनमोहन जॉली, गुलशन कुमार, पम्म, रोहित शर्मा, परमजीत सिंह, प्रदीप, नरिंदर शर्मा इत्यादि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.