हॉकी : भारत ने आस्ट्रेलिया ए के साथ 1-1 से ड्रा खेला
पर्थ । भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर सोमवार को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 1-1 से ड्रा खेला। इस दौरे पर भारतीय टीम ने अभी तक वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को थंडरस्टीक्स को 2-0 और ऑस्ट्रेलिया ए को 3-0 से शिकस्त दी है।
इस मैच में किरन अरुनासलाम ने 21वें मिनट में फील्डगोल कर ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से आगे कर दिया। मध्यांतर तक ऑस्ट्रेलियाई टीम 1-0 से आगे रहे। मध्यांतर के बाद मैच 56वें मिनट में हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टीकार्नर को गोल में बदलकर भारतीय टीम को 1-1 की बराबरी दिला दी और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ।