महिला आयोग ने राजस्थान के डीजीपी से की सामूहिक दुष्कर्म मामले पर त्वरित जांच की मांग
नई दिल्ली । राष्ट्रीय महिला आयोग(एनसीडब्ल्यू) ने मंगलवार को राजस्थान के बीकानेर में विवाहित महिला के साथ तीन लोगों द्वारा बलात्कार की मीडिया रिपोर्ट का स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक(डीजीपी) से त्वरित जांच सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।
एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बताया कि इस मामले को लेकर आयोग एक टीम को जल्द ही पीड़ित और पुलिस से मिलने के लिए राजस्थान भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि आयोग ने राजस्थान पुलिस से इस मामले में की गई कार्रवाई से भी अवगत कराने को कहा है।
आयोग ने राजस्थान के डीजीपी कपिल गर्ग को पत्र भेजकर 20 मई को एक निजी समाचार चैनल पर ‘विवाहित महिला के साथ तीन लोगों ने किया सामूहिक बलात्कार’ शीषर्क से प्रसारित समाचार पर दुख जताया। समाचार में बताया गया कि बीकानेर में एक महिला खाना पकाने के लिए लकड़ी इकट्ठा करने गई थी। इसी दौरान तीन लोगों ने उसका कथित रूप से यौन उत्पीड़न किया।
आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम-2013 के अधिनियमन के बावजूद राज्य में हाल के दिनों में बढ़ रहे महिलाओं के खिलाफ लक्षित हिंसक अपराधों पर आयोग गंभीर रूप से चिंतित है। इस मामले की गंभीरता पर विचार करते हुए आयोग अनुरोध करता है कि इस मामले में तेजी से और त्वरित जांच सुनिश्चित की जाए और मामले में किसी भी कार्रवाई के बारे में शीघ्रता से अवगत कराया जाए।