अमरावती विद्यालय ने धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव

पंचकूला। निराशा के घने बादल घिरे होने के बाद आशा की किरण अवश्य आती है। इसी उक्ति को ध्यान में रखते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा पारित ‘होप एंड रिसोल्व’ विषय को लेकर अमरावती विद्यालय में बड़े जोश से वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त पंचकूला महावीर कौशिक मुख्य अतिथि रहे। पंचकूला के महापौर एवं प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष कुलभूषण गोयल, प्रबंधन समिति के जीवन अग्रवाल, हरगोबिंद गोयल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर विघ्नहर्ता गणपति जी की स्तुति से किया गया। तत्पश्चात छात्रों ने विभिन्न प्रस्तुतियां देकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
छात्रों ने संगीत पर थिरकते हुए पर्यावरण को बचाने, स्वच्छता, लिंग के आधार पर भेदभाव समाप्त करने, मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के चरित्र से मिलने वाले नैतिक मूल्यों और प्रौद्योगिकी के अत्यधिक प्रयोग से हमारे देश के भावी कर्णधार (बच्चे) जो जो मोबाइल फोन के गुलाम बन चुके हैं उनके भविष्य को बचाने का संदेश देकर दर्शकों का खूब मनोरंजन कर उन्हें जागृत किया। कार्यक्रम का समापन भांगड़ा से हुआ, जिसमें छात्रों ने आमंत्रित मेहमानों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। मुख्यातिथि ने भी छात्रों व आमंत्रित दर्शकों को संबोधित करते हुए छात्रों व अध्यापक वर्ग के के परिश्रम की प्रशंसा कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सफलता पाने वाले छात्रों को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार देकर उनको सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया। प्रधानाचार्या मनीषा डोगरा ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढक़र विद्यालय की प्रगति व आगामी वर्ष में कार्यान्वित की जाने वाली योजनाओं से उपस्थित अभिभावकगण को अवगत करवाया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.