गौरवमयी सिख इतिहास से जोड़ कर बच्चों को नितनेम के लिए करें प्रेरित : हरभजन सिंह

कुरुक्षेत्र । शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर के सदस्य हरभजन सिंह मसाना ने कहा कि धर्म प्रचार के लिए अपनी भावी पीढ़ी को गौरवमयी सिख इतिहास व गुरु साहिबान की शिक्षाओं से जोडऩा होगा। इसके लिए जरुरी है कि उन्हें प्रतिदिन गुरुद्वारा साहिब लाया जाए और नितनेम करने के लिए प्रेरित किया जाए। वे शुक्रवार को श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज के शहीदी दिवस पर ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी में हुए समागम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बच्चों पर सबसे अधिक असर उनके माता-पिता की कार्यशैली का भी होता है, इसलिए हमें भी सुबह उठ कर नाम सिमरन करना चाहिए। यह देख कर बच्चों का झुकाव गुरबाणी की ओर होगा और वे दिन की शुरुआत गुरबाणी से करेंगे। इसके अलावा हमें गुरु साहिबान की शिक्षाओं और उनके जीवन की भी बच्चों को जानकारी देनी चाहिए, तांकि उन्हें प्रेरणा मिल सकें। गुरुद्वारा साहिब के हैड ग्रंथी भाई गुरदास सिंह ने संगत का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि गुरबाणी जीवन का निचोड़ है और इसे आत्मसात करने से जिंदगी खुशहाल बनती है। नितनेम करने वाला प्राणी गुरु कृपा का पात्र बनता है, जबकि निंदा करने और केवल अपना भी स्वार्थ देखने वाला व्यक्ति कभी भी ईश्वर का चहेता नहीं बन सकता।  हैड ग्रंथी ने कहा कि गुरु साहिबान ने हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अपना जीवन बलिदान किया और हमें दूसरों एवं जरुरतमंद लोगों की सहायता करने का एक अनोखा संदेश भी दिया। इसलिए हमें हर जरूरतमंद की अपनी क्षमतानुसार मदद करनी चाहिए। शिरोमणि अकाली दल महिला विंग हरियाणा प्रदेशाध्यक्षा बीबी रविंदर कौर अजराना ने कहा कि गुरु साहिब के जीवन आदर्श, त्याग एवं समर्पण से हमें शिक्षा लेनी चाहिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.