भाजपा वोट के लिए नहीं राष्ट्रवाद व इंसानियत के लिए करती है विकास कार्य : कंवरपाल
यमुनानगर । विधासभा अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा हर विकास कार्य वोट के नहीं बल्कि राष्ट्रवाद, इंसानियत और कर्तव्य निष्ठा के लिए करती है। यही कारण है कि आज कांग्रेस की राष्ट्र विरोधी नीतियों के विरोध में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाजपा का दामन थामा है। विस अध्यक्ष गांव कांसली में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। शनिवार को जगाधरी विस क्षेत्र के गांव कांसली में मौजूदा सरपंच यासीन, पूर्व सरपंच हसनदीन, मेंहदीहसन,काला ठेकेदार, गुलजार अहमद सहित करीब 250 से अधिक लोगों ने कांग्रेस को अलविदा कहते हुए भाजपा का दामन थामा। विस अध्यक्ष ने भाजपा में शामिल हुए सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों को पार्टी का पटका व फूल माला पहनाकर स्वागत किया।उन्होंने कहा कि पहले विपक्षी राजनैतिक पार्टियों ने अफवाहें फैला रखी थी कि भाजपा सत्ता आने के बाद अल्पसंख्यक समाज के साथ ठीक व्यवहार नहीं करेंगी परन्तु अब चाहे केन्द्र में मोदी सरकार व हरियाणा में मनोहर सरकार ओर वे स्वयं विधानसभा स्पीकर सभी का एक ही लक्ष्य है, वह है सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास।
इस दौरान मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाशचंद शर्मा भंगेडा, महामंत्री बलविंद्र मुजाफत कलां, सरपंच नागल महबूब हसन, इसरार अहमद मुजाफत कलां,भाजपा मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग व कपिल मनीष गर्ग प्रमुख रूप से मौजूद थे।