कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ की हड्डी होती है-ओमप्रकाश चौटाला

यमुनानगर । इनेलो सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं, निष्ठावान, ईमानदार और कर्मठ कार्यकर्ता ही पार्टी को आगे लेकर जाते हैं। सभी कार्यकर्ता अपनी मेहनत और लगन से ज़मीनी स्तर पर लोगों के बीच में जाकर पार्टी की नीतियों को अवगत कराएं। वे शनिवार को यमुनानगर में आयोजित कार्यकर्ता मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि वे पार्टी की नीतियों को लेकर जनता के लिए काम करें और संगठन को नए तरीके से मजबूत करने में अपना योगदान दें। जिन कार्यकर्ताओं ने पार्टी के साथ धोखा किया और जो पार्टी को छोड़कर चले गए हैं भविष्य में पार्टी में इनके लिए कोई जगह नहीं होगी। यमुनानगर के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह ने कहा कि यमुनानगर के कार्यकर्ता पूरी तरह से संगठित हैं और ज़मीनी स्तर पर काम कर रहे हैं। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता रामपाल, महिपाल सिंह, दलमीरा राम, बीके मेहता, अर्जुन सुढैल, सुषमा सबापुर, विजय बब्बर, मधुसूदन, अशवनी दत्ता, श्यामलाल कौशिक व दुर्गा प्रसाद मिश्रा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.